Share on WhatsApp

बीकानेर: 1.43 करोड़ की लूट का 48 घंटे में किया पर्दाफाश, मास्टरमाइंड समेत एक गिरफ्तार

बीकानेर: 1.43 करोड़ की लूट का 48 घंटे में किया पर्दाफाश, मास्टरमाइंड समेत एक गिरफ्तार

बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में हुई 1 करोड़ 43 लाख 50 हजार रुपये की बड़ी नकद लूट की वारदात का बीकानेर पुलिस ने महज 48 घंटों में पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी से 29 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई है।प्रकरण की जानकारी के अनुसार, 2 अप्रैल 2025 को रिडी निवासी सम्पत शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह अपने सहयोगी मुकेश सारस्वत के साथ स्कूटी पर सेठ रामअवतार जी के घर से 1.43 करोड़ रुपये नकद, चैक बुक और अन्य दस्तावेज लेकर जा रहे थे।श्री गंगानगर रोड पर भैरुजी मंदिर के पास पीछे से आई एक स्विफ्ट कार (RJ07 CC 777) ने उन्हें रोका। कार से उतरकर एक व्यक्ति ने पिस्टल दिखाकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए।घटना की गंभीरता को देखते हुए बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश , पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी व सहायक पुलिस अधीक्षक विशाल जांगिड के सुपरविजन में विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया। अनुसंधान में पता चला कि इस लूट का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि पीड़ित सम्पत शर्मा का मित्र चांद सिंह है, जो अक्सर उसके घर आता-जाता था।चांद सिंह ने अपने साथी अंशुल उर्फ मॉन्टू, किशन सिंह और शेर सिंह के साथ मिलकर पूरी योजना बनाई और बैंक से रुपये लेकर निकलने के बाद रास्ते में उन्हें लूट लिया। पुलिस टीम ने आरोपी शेर सिंह पुत्र करणी सिंह निवासी घंटेल, जिला चूरू को गिरफ्तार कर उसके पास से 29 लाख रुपये बरामद किए हैं। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और उनसे जुड़ी जानकारियों के लिए अनुसंधान गहनता से किया जा रहा है।

 

*लूट का खुलासा करने वाली टीम*

 

 

एएसपी सौरभ तिवाड़ी, सीओ सिटी शहर विशाल जांगिड, गोविंद सिंह चारण, थानाधिकारी बीछवाल रजीराम, सीआई रिजर्व पुलिस लाइन जसवीर कुमार, थानाधिकारी कोतवाली, दीपक यादव, एएसआई, साइबर सेल सुरेन्द्र कुमार,दामोदर, पवन, ,

पुष्पेंद्र सिंह, ,सुरेश कुमार, कांस्टेबल,जुगल किशोर,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *