बीकानेर जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र के सत्तासर इलाके में एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। रावला क्षेत्र से लौटते वक्त व्यापारी हुसैन खान पर हमला कर अज्ञात बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, 4 KPD डंडी रोड पर तीन बाइकों पर सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने व्यापारी को रोका और उनके साथ मारपीट की।बदमाश हुसैन खान की बोलेरो कैंपर गाड़ी और 50 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल हुसैन खान को घटनास्थल पर अधमरा छोड़ दिया गया। सूचना मिलने पर ग्राम पंचायत सत्तासर के सरपंच बरकत अली पड़िहार ने पुलिस को सूचित किया।रावला और छतरगढ़ पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, और घायल व्यापारी को गंभीर हालत में बीकानेर रेफर किया गया। छतरगढ़ थानाधिकारी भजनलाल लावा ने इलाके में नाकाबंदी करवाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।