बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीकानेर आ रहे है। नौरंगदेसर में लखासर टोल नाके के पास प्रधानमंत्री सभा को संबोधित करेंगे। मोदी को सुनने व उनकी झलक पाने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचना शुरू हो गए है। वही अवैध रायल्टी,बजरी माफिया के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठे आरएलपी पार्टी के मोदी सभा स्थल के लिए कूच करने के ऐलान के बाद हरकत में आई पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने जयपुर रोड पर रोक लिया है। करीब डेढ़ से दो सौ कार्यकर्ताओं को से पुलिस ने समझाइश करते हुए रोक लिया। जिसमें पार्टी के प्रदेश महासचिव विजयपाल बेनीवाल, विवेक माचरा सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल है। पुलिस ने जयपुर रोड पर आगे जाने से रोक लिया है। दरअसल ये नारेबाजी करते हुए नौरंगदेसर नरेन्द्र मोदी को अपनी मांग का ज्ञापन देने के एलान के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरएलपी नेताओं को बीच में ही रोक दिया।