बीकानेर । संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम हॉस्पिटल में आमतौर पर मरीजों के परिजन व रेजिडेंट डॉक्टर के बीच हंगामा देखने को मिलता है लेकिन इसके उलट कल देर रात को पीबीएम ट्रोमा सेंटर में नर्सिंग स्टाफ और रेजिडेंट डॉक्टर के बीच किसी बात को लेकर जमकर हंगामा हो गया।देर रात हुई इस घटना के बाद बड़ी संख्या में नर्सिंग स्टाफ, रेजीडेण्ट डॉक्टर ट्रोमा सेंटर के आगे इकट्ठा हो गए। नर्सिंग कर्मियों ने शनिवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल गुंजन सोनी से मिलकर नर्सिंग स्टाफ के साथ घटना का विरोध जताया। नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र बिश्नोई ने बताया कि देर रात एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के छात्र ने ट्रोमा सेंटर में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ के साथ बदसलूकी की। उन्होंने बताया कि कभी मरीज के परिजन तो कभी रेजिडेंट डॉक्टर नर्सिंगकर्मियों से बदसलूकी करते हैं। हमने मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल से मिलकर रात की घटना का विरोध जताया है। प्रिंसीपल ने ट्रोमा सेंटर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और ऐसी घटनाओ की पुनरावृति न हो इसका आश्वासन दिया है।