बीकानेर। राशन डीलरों का कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर राजस्थान राशन विक्रेता संघ ने आज कार्य बहिष्कार कर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम अपना मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राशन विक्रेता संघ विगत कई वर्षों से वितरण व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कर रहा है। कमीशन की राशि कम होने से परिवार के लालन पालन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। राशन विक्रेता को जो एक प्रतिशत छीजत दी जाती थी, वह भी नहीं दी जा रही है। ऐेसे में दुकान का संचालन करना परेशानी बन गया है। राशन विक्रेताओं का कमीशन भी बहुत कम है जिसके चलते हमारा गुजर बसर नहीं हो पा रहा हमारी मांग है कि हमारा प्रति क्विंटल कमीशन बढ़ाया जाए। इस दौरान रामकुमार व्यास, आनंद ओझा लालजी, राकेश जोशी, कुशाल, अशोक माली, द्वारका प्रसाद हटीला गिरिराज जोशी ममू, मनोज गहलोत, महेश, घनश्याम आचार्य, घनश्याम पारीक, राशन डीलर उपस्थित रहे।