
बीकानेर जिले के रासीसर गांव ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि ग्रामीण भारत भी अब कारोबार की बड़ी कहानियों का केंद्र बन चुका है। राजस्थान के सबसे अधिक राजस्व देने वाले गांव रासीसर में विष्णु ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक मांगीलाल मंडा ने एक साथ 21 ट्रकों की डिलीवरी लेकर नया इतिहास रच दिया। इस मौके पर गांव में उत्सव जैसा माहौल रहा। ग्रामीणों ने मंडा परिवार को इस बड़ी उपलब्धि पर बधाइयों की झड़ी लगा दी। रामनिवास मंडा ने जानकारी दी कि कंपनी हर साल करीब 10 करोड़ रुपए का टैक्स सरकार को देती है, जो इस क्षेत्र के आर्थिक योगदान को दर्शाता है। रासीसर गांव में परिवहन व्यवसाय इतना विशाल हो गया है कि यहां 125 से ज्यादा ट्रक मालिकों के करीब 1500 से 1800 ट्रक आज सड़को पर दौड़ रहे हैं। यही कारण है कि नोखा उपखंड में डीटीओ (जिला परिवहन कार्यालय) की स्थापना करनी पड़ी, ताकि स्थानीय स्तर पर ही ट्रांसपोर्ट से जुड़ी सेवाएं मिल सकें।विष्णु ट्रांसपोर्ट कंपनी की यह डिलीवरी न केवल गांव के लिए गर्व का विषय बनी, बल्कि यह ग्रामीण भारत के बढ़ते कारोबारी सामर्थ्य की एक प्रेरणादायक मिसाल भी बनी है।