बीकानेर।पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया आज बीकानेर पहुंची। इससे पहले नाल एयरपोर्ट पर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी, भाजपा नेताओं द्वारा राजे का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व लोग पहुंचे। एयरपोर्ट से निकलने में राजे को करीब आंधे घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया, क्योंकि स्वागत करने वाले लोग दोनों ओर कतार में खड़े थे। वसुंधरा राजे सिंधिया आज बीकानेर प्रवास के दौरान बीकानेर पूर्व से विधायक सिद्धि कुमारी की दादीसा पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी के निधन पर उनके निवास शिव विलास पहुंचकर श्रद्धाजंलि अर्पित कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की एवं शोक संतप्त परिवारजनों से मिलकर ढाढस बंधाया। सिद्धि कुमारी ने राजमाता के उम्र के पड़ाव के अनुभव साझा करते हुए उनकी सक्रियता और जीवन शैली के बारे में वसुंधरा राजे को बताया उनके प्रवास और किस तरह वो धारा प्रवाह गुजराती और मारवाड़ी बोलती थी और अंतिम समय में भी ऊर्जा से भरी और परिवार के प्रति समर्पण के भाव को सुनकर वसुंधरा राजे अभिभूत हुई। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अपने दौरे के बाद सूरतगढ़ के लिए रवाना हो गई। संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री सूरतगढ़ से सीधे जयपुर की ओर प्रस्थान कर सकती है। अपने दौरे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने मीडिया से दूरी चर्चा का विषय बनी रही।