बीकानेर। शहर में कई जगह अवैध तरीके से घरेलू गैस सिलेंडरों से व्यावसायिक गैस सिलेंडर की रि-फिलिंग की जा रही है। अवैध रिफिलिंग करने की सूचना के बाद फड़ बाजार पहुंची पुलिस और रसद विभाग की टीम ने 14 गैस सिलेंडर जब्त कर लिए। रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक संदीप झांकल ने बताया कि कोटगेट पुलिस को सूचना मिली कि फड़ बाजार स्थित मामा-भांजा दरगाह के पास मोहम्मद रफीक पुत्र अब्दुल सत्तार के घर गैस रिफिलिंग का अवैध कारोबार चल रहा है। सूचना के बाद कोटगेट थाने के एएसआई रामफूल मीणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। प्रवर्तन निरीक्षक संदीप झांकल ने बताया कि मौके से 7 घरेलू और 7 व्यावसायिक गैस सिलेंडर मिले हैं। गैस रिफिलिंग करने वाली एक बांसुरी तथा दो तराजू मिले। उन्होंने बताया कि पुलिस और रसद विभाग की टीम के पहुंचने से पहले मोहम्मद रफीक फरार हो गया। रसद विभाग ने सिलेंडर जब्त कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।