बीकानेर। मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस ने – शुक्रवार को लालगढ़ रेल्वे स्टेशन के पास छापेमारी कर वीडियो गेम के नाम पर कैसिनो पर जुआ खेलते 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 7 कैसिनो मशीनें और 6 हजार रुपए नकदी भी जब्त की हैं। हैरानी की बात यह है कि जिस मकान में जुआ चल रहा था वो लालगढ़ पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर स्थित है। पुलिस ने करीब डेढ़ महीने पहले भी इसी जगह पर छापेमारी कर 7 कैसिनो मशीनें जब्त की थी। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मुक्ता प्रसाद थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध रूप से कैसीनो चलाकर लोगों को जुआ खिलाया जा रहा है ।जिस मकान से 7 कैसिनो की मशीनें जब्त की है, वह पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा की पत्नी के नाम है। फिलहाल पुलिस पता लगाने में जुटी है कि इस कैसिनो को कौन संचालित कर रहा था। शेखावत ने बताया कि मौके से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम उम्मेद, भानू प्रकाश, सुनील राम किशन, तथा भवानी शंकर है।