बीकानेर। नगर निगम उपायुक्त प्रथम कलराज मीना के नेतृत्व में शहर के विभिन्न डेयरी बूथों पर छापेमारी की गई। यह कार्रवाई जूनागढ़ के पीछे, सादुलसिंह सर्किल और मुख्य डाकघर के पास स्थित डेयरी बूथों पर की गई। जांच के दौरान डेयरी उत्पादों के साथ तंबाकू उत्पाद और अन्य सामग्री भी पाई गई।निगम उपायुक्त ने तंबाकू उत्पाद बेचने वाले बूथ संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार, तीन बूथों में से दो पर तंबाकू उत्पाद पाए गए। इन बूथों को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है। अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।नगर निगम ने यह कदम डेयरी बूथों पर नशे और तंबाकू उत्पाद बेचने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद उठाया है। इस कार्रवाई में होमगार्ड इंचार्ज ऋषिराज आचार्य और होमगार्ड के जवान भी शामिल रहे। निगम ने इन बूथों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ सख्त निगरानी की योजना बनाई है।