Share on WhatsApp

बीकानेर:5 गांवों में हथकढ़ शराब के खिलाफ छापेमारी,900लीटर लाहन नष्ट करवाया

बीकानेर। जिले के सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में अवैध हथकड़ शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग,पूगल पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्यवाही करते हुए 5गांवो में दबिश देकर लगभग 900लीटर हथकढ़ शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले लाहन को जब्त किया है। आबकारी पुलिस व पूगल थाना पुलिस को पिछले काफी दिनों से इन इलाकों में अवैध शराब की भटियां होने की शिकायत मिल रही थी। जानकारी की पुष्टि होने के बाद रावत आबादी, कटक आबादी, सुखदेव पूरा, आरडी 820, 4 आरएम में आबकारी सहित पुलिस ने आरपीएस अधिकारी जयप्रकाश बेनीवाल के नेतृत्व में दबिश दी गई।छापेमारी के दौरान आबकारी पुलिस को 900 लीटर लाहन, 16 लीटर हथकढ़ शराब सहित अवैध शराब बनाने के काम में आने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं।

 

वहीं आबकारी पुलिस ने अवैध हथकड़ शराब जब्त कर कुल 5 जनों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई। इस दौरान आबकारी अधिकारी निरोधक दल जोन बीकानेर के अरविंद प्रताप सिंह, आबकारी के सहायक अधिकारी आरपीएस जयप्रकाश बेनीवाल, पूगल पुलिस थाना के एसएचओ महेश कुमार शिला, पूगल आबकारी के सीआई नरेंद्र सिंह शेखावत, आबकारी अधिकारी खाजूवाला के ओमप्रकाश सहित लूणकरणसर, , नोखा , बीकानेर,शहर ग्रामीण,खाजूवाला सहित पूगल पुलिस का जाब्ता मौजूद रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *