बीकानेर। राहुल गांधी के भारतीय सिक्खों पर दिए गए बयान को लेकर दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस पार्टी व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने तो अमेरिका में सिक्खों को लेकर जो बयान दिया है वो विदेशी धरती पर जाकर भारत को बदनाम करने का प्रयास किया। अर्जुन राम मेघवाल मंगलवार को बीकानेर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जार्जटाउन यूनिवर्सिटी में जो भारत के विरोध में बोलने वालों के बीच में दिया है। राहुल गांधी की आदत हो गई है कि जब भी वो विदेश जाते हैं भारत के खिलाफ भारत की संवैधानिक संस्थाओं के विरुद्ध बयानबाजी करते हैं।वहां उन्होंने सिक्खों के लिए बोला कि भारत में जो सिक्ख समाज रहता है उन्हें अपने धार्मिक रीती-रिवाजों रिवाज का अनुसरण करने में दिक्कत आ रही है यह सरासर झूठ है। राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष होकर हमारी नीतियों की आलोचना करें तो उनका स्वागत है लेकिन विदेश में जाकर देश के आलोचना करना हम सहन नहीं करेंगे। वहीं, कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा पर की गई जातिसूचना टिप्पणी की अर्जुनराम मेघवाल ने आलोचना की है उन्होंने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थकों ने कुमारी शैलजा को जिस तरह से जातिगत अपशब्द कहे, जो कतई भी मान्य नहीं हैं।हरियाणा की जनता और अनुसूचित जाति समाज कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा के बीजेपी में शामिल होने के सवाल के जवाब में कहा कि यह उनका व्यक्तिगत फैसला होगा।