बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में सीएचसी में कार्यरत एक रेडियोग्राफर ने डॉक्टर व महिला कार्मिक को ब्लेकमेल करने के लिए अस्पताल के रुम से निकलते के वीडियो बना लिया। जबकि डाक्टर,नर्स कमरे से नाश्ता कर निकल रहे थे। रेडियोग्राफर ने भद्दे कमेंट करते हुए डाक्टर,नर्स को बदनाम करने के लिए वीडियो भी वायरल कर दिया जबकि वायरल हो रहे वीडियो में आपत्तिजनक कुछ भी नहीं है। वीडियो को लेकर पीड़ित डॉक्टर ने खाजूवाला पुलिस थाने में रेडियोग्राफर रमेश कुमार व अन्य व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। थानाधिकारी रामप्रताप वर्मा ने बताया कि खाजूवाला में कार्यरत बीकानेर के हेतनगर निवासी 48 वर्षीय डॉ. भीमसेन गोदारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाजूवाला के रेडियोग्राफर रमेश कुमार और एक ने व्यक्ति ने मेरा एक महिला कार्मिक के साथ वीडियो बना लिया तथा महिला की लज्जा भंग की।पुलिस ने परिवादी डॉक्टर की रिपोर्ट पर रेडियोग्राफर रमेश कुमार के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।मामले की जांच एएसआई जेठाराम को सौंपी गई है।