बीकानेर । शहर के गंगा शहर थाना इलाके में परचून की दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोरी की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में दो चोर परचून की दुकान में घुसते हैं और लाखों का सामान व नकली लेकर मौके से फरार हो जाते हैं । चोरी की इस घटना के संबंध में दुकान संचालक के बेटे पंकज की ओर से गंगाशहर थाने में परिवाद दिया गया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी के आरोपियों की पहचान करने में जूटी हुई है।