बीकानेर।शिक्षा विभाग में शिक्षकों के स्थानांतरण शुरू होने के बाद जिले की कई सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को यथावत रखने की मांग को लेकर विद्यार्थी ने सड़कों पर उतर आए हैं। मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रधानाचार्या के स्थानांतरित किए जाने के विरोध में विद्यार्थियों ने जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्या के स्थानांतरण के विरोध में विद्यार्थी पिछले तीन-चार दिनों से स्कूल में धरना लगाकर बैठे है। हाल ही में हुए स्थानांतरण को लेकर छात्रों में रोष है सरकार वापस उन्हीं प्राचार्य को उनकी स्कूल में लगाए। मुरलीधर व्यास नगर स्थित महात्मा गांधी स्कूल की प्राचार्य अमीना फातिमा स्कूल की आधार स्तम्भ है अगर अमीना फातिमा का ट्रांसफर रद्द कर उन्हें वापस इसी स्कूल में नहीं लगाया तो स्कूल के छात्र उग्र प्रदर्शन करेंगे।