बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारियों ने न्यू पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने विरोध प्रदर्शन किया। बीकानेर स्थित रेलवे वर्कशॉप के मुख्य द्वार पर रेल कर्मियों ने प्रदर्शन किया। न्यू पेंशन स्कीम को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए 19 से24 जून तक सभी मंडल,शाखा स्तर पर गेट मीटिंग, प्रदर्शन,धरना रैली कर ओपीएस लागू करने की मांग की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को रेलवे कमर्चारियों ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की है।रेल कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर शक्ति प्रदर्शन किया। रेलवे कर्मियों ने जल्द से जल्द पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने की बात कही। जिससे उनका व उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित हो सके। इस दौरान दीनदयाल पूनिया, जगदीश शर्मा, श्रवण कुमार,शैलेन्द्र, मुकेश शर्मा,हनुमान प्रसाद राव, विक्रांत जांगू,अशोक शर्मा,बाबूलाल, दीनदयाल पूनिया, जगदीश शर्मा, श्रवण कुमार,शैलेन्द्र सहित भामसं के पदाधिकारी शामिल हुए।