बीकानेर। पूर्व यातायात मंत्री व वर्तमान विधायक यूनुस खान द्वारा रोडवेज पर दिए बयान के बाद रोडवेज कर्मचारियों में रोष है। विरोध स्वरूप भारतीय मजदूर संघ ने बीकानेर केंद्रीय बस स्टैंड पर विधायक यूनुस खान का पुतला फूंककर जमककर नारेबाजी की।पूर्व यातायात मंत्री द्वारा रोडवेज निगम को बंद करने का प्रस्ताव रखा गया था इसको लेकर राजस्थान के सभी रोडवेज कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। संघ के बंशीलाल राजपुरोहित बताया कि यूनस खान ने रोडवेज की बजाय लोक परिवहन और प्राइवेट बसों को बढ़ावा देने की बात कही थी। खान का यह बयान प्राइवेट बस संचालकों से गठजोड़ को दर्शाता है। राजस्थान रोडवेज ग्रामीण इलाकों में लोक परिवहन का सस्ता,सुलभ साधन है। इसे बंद करने की बात करना समझ से परे है। इसको लेकर केन्द्रीय बस स्टैंड पर विरोध-प्रदर्शन कर युनुस खान का पुतला फूंका गया। उन्हें अपने इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए।