बीकानेर। सदर थाना इलाके के लाइन पुलिस चौराहे के पास खालिस्तान समर्थक जरनैल सिंह भिंडरांवाले याद में पानी की प्याऊ लगाई गई। प्याऊ पर भिंडरावाले का पोस्टर देखकर व कुछ युवकों ने इस पोस्टर का विरोध शुरू कर दिया। इस मामले को लेकर सदर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भिंडरावाले के पोस्टर को हटवाकर पानी की सेवा कर रहे युवकों को अपने साथ ले ग ई। हैरत की बात है कि पुलिस लाइन की दीवार से लगते ही बड़ा सा शामियाना के ऊपर भिंडरावाले का पोस्टर वहां से निकलने वाले पुलिस वालों को नहीं दिखाई दिया?
भिंडरावाले का पोस्टर देख कुछ युवकों ने इसका विरोध किया। इसके बाद इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने इन पानी की प्याऊ में बैठे युवकों को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस इन से पूछताछ कर रही है। ये सभी पंजाब के निवासी बताए जा रहा है
*कौन है जरनैल सिंह भिंडरावाला*
कि 80 के दशक में पंजाब में कई बड़ी घटनाओं के लिए जरनैल सिंह भिंडरावाले को जिम्मेदार माना जाता है।उसकी वजह से पंजाब को कई वर्षों तक आंतकवाद झेलना पड़ा था।