बीकानेर। रविन्द्र नाथ पब्लिक स्कूल का पारितोषिक वितरण समारोह बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में अभियांत्रिकी महाविद्यालय के डॉ प्रवीण राजपुरोहित डी.एस.गोस्वामी ने शिरकत की।संस्था प्रधान रेणु खत्री संस्था के व्यवस्थापक जगदीश चुग ने अतिथियों को शॉल उढ़ाकर और माल्यार्पण कर सम्मानित किया। विद्यालय के मेधावी छात्रों को अतिथियों द्वारा मेडल, प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन विद्यालय के शिक्षक संजीव मिश्रा ने किया।