Share on WhatsApp

बीकानेर: निजी स्कूल ने बढ़ाया मासिक शुल्क, नाराज अभिभावकों ने किया स्कूल में हंगामा

बीकानेर। घड़सीसर स्थित एक निजी स्कूल ने मासिक शुल्क में 6000 रुपये अतिरिक्त बढ़ोतरी कर दी। इसके खिलाफ अभिभावकों ने मोर्चा खोल दिया। अचानक हुई फीस वृद्धि से नाराज़ अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर शुल्क बढ़ाने के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नाराजगी जताई। हंगामा बढ़ते देखकर स्कूल प्राचार्य ने अभिभावकों को मुलाकात करने के लिए सोमवार का समय दिया है। स्कूल प्रशासन द्वारा अचानक मासिक शुल्क बढ़ाने की खबर को लगी तो अभिभावक स्कूल परिसर पहुंचे। यहां उन्होंने स्कूल के प्राचार्य से मुलाकात करनी चाही। मुख्यद्वार पर तैनात सुरक्षा कर्मचारी ने स्कूल में कोई न होने की बात कहकर उन्हें अंदर नहीं आने दिया। जिससे गुस्साए परिजन जबरन स्कूल में घुस गए और स्कूल प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की ।अभिभावकों का कहना है कि स्कूल की ओर से बार-बार वर्दी बदली जा रही है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की पुस्तकें न लगाकर प्राइवेट पब्लिशर्स की पुस्तकें लगाई जा रही हैं। जिसके चलते मासिक शुल्क में बेतहाशा वृद्धि हो गई है।एक साथ हुई इस फीस वृद्धि से हमारा बजट गड़बड़ा गया है।अगर स्कूल प्रशासन अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ता है तो आने वाले दिनों में अभिभावक बड़ा आंदोलन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *