बीकानेर। कोलायत के झझू के पास एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस सडक हादसे में कई बच्चे घायल हो गए। जिससे घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल सात बच्चों का कोलायत में प्राथमिक इलाज कर उन्हें बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल रैफर किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के चलते सडक मार्ग पर भारी जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से यातायात को सुचारू करवाया। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर कोलायत सीएचसी में घायल बच्चों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। बताया जा रहा है कि झझू स्थित
नारायण ग्लोबल स्कूल की स्कूल बस स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी इसी दौरान यह हादसा हो गया। की बस पलटने से बच्चे घायल हुए हैं। घायलों बच्चों की पहचान दिनेश पुत्र मनोहरदास साध, अरविंद पुत्र सुजानसिंह, विरेन्द्र पुत्र देवकिशन राजपूत, देव पुत्र महावीर रामावत, विष्णु पुत्र बुधराम बिश्नोई के रुप में हुई है। इतनी संख्या में घायलों के पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में अफरातफरी मच गई।