बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया कैदी पुलिस गार्ड को धक्का देकर फरार हो गया। इससे पुलिस में हड़कम्प मच गया। फरार कैदी की तलाश में पुलिस की कई टीमों को लगाया गया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कैदी को शेरूणा के पास से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि कैदी गुरूप्रीत को 8 फरवरी को रतनगढ़ से इलाज के लिए बीकानेर लाया गया था। आज दोपहर को अपनी सुरक्षा में तैनात गार्ड को धक्का देकर भाग गया था। गुरूप्रीत कैदी एनडीपीएस एक्ट के आरोप में बंद था। कैदी के फरार होने की सूचना मिलने के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने बीकानेर में ए श्रेणी की नाकेबंदी करवाई गई थी। जिला पुलिस ने उसे शेरूणा से गिरफ्तार कर लिया गया।