Share on WhatsApp

बीकानेर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ तीर्थ अभियान एक जन आंदोलन बना – सिद्धि कुमारी

बीकानेर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर मंदिरो का सफाई अभियान का समापन बीकानेर पूर्व की विधायिका सिद्धि कुमारी ने गुफा मंदिर को साफ कर किया।इस अवसर पर समिति से जुड़े लोगो ने बताया कि गुफा मंदिर सेवा समिति का सफाई अभियान मकर सक्रांति से गुफा मंदिर में चल रहा था ,इस दौरान में पूरे मंदिर की साफ-सफाई ,मंदिर में टूट फूट ठीक कर उस पर रंग पेंट करना।गुफा मंदिर के हर्ष जग्गी ने बताया कि इस 9 दिवस के सफाई अभियान में सतीश शर्मा,दीपक गुप्ता,महिंद्र कट्टा,जयेश,गौरव,अनिल तिवाड़ी,आनंद पारीक व राजीव नैयर ने सेवा दी।आज के अभियान में महावीर रांका, यशपाल नागपाल,सुभाष दाधीच,जमनलाल गजरा, प्रमिला गौतम,नारायण मोदी,सनी पंडित, व नरसिंह सेवक ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *