Share on WhatsApp

बत्ती गुल : रख-रखाव के चलते कल इन इलाकों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

बत्ती गुल : रख-रखाव के चलते कल इन इलाकों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

बीकानेर। 33 केवी और 11 केवी जीएसएस में दीपावली पूर्व विद्युत रख-रखाव के लिए 11 अक्टूबर को प्रात 07 से 10 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपुर्ति बंद रहेगी। विभाग के अनुसार कल रथखाना कॉलोनी, राजविलास होटल, मंजू कॉलोनी, डी.आर.डी.ए., कलैक्ट्रेट, कचहरी, धोबी धोरा, सत्य प्रकाश (भाजपा नगर अध्यक्ष), एस. बी.आई. बैंक, पब्लिक पार्क एरिया, तुलसी सर्किल, एक्सईएन ऑफिस, 7 राजविलास कॉलोनी, कोठी नंबर 8, सर्किट हाउस, भैरूजी मन्दिर, भैरूजी गली, कोयला गली, अलख सागर कुआ, माल गोदाम रोड, बोथरा कॉपलेक्स, मार्डन मार्केट, केईम रोड, बी सेठिया गली, गणपति प्लाजा, खंजाची मार्केट, केईम रोड, हनुमान मन्दिर, हेड पोस्ट ऑफिस, ओल्ड बस स्टेण्ड, चौतिना कुआं, चौतिना मौहल्ला, कुंज गेट, संतोषी माता मन्दिर, पब्लिक पार्क, रतन बिहारी पार्क, कोर्ट गेट, जुनागढ़ फोर्ट का क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *