बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें एक डाकिए की साइकिल और उस पर रखी डाक चोरी हो गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।जानकारी के अनुसार, हैड पोस्ट ऑफिस के डाक वितरक ओमप्रकाश अपनी साइकिल पर रोजाना की तरह डाक बांटने निकले थे। जब वह अग्रसेन सर्किल पर एक ऑफिस में डाक देने के लिए रुके और अपनी साइकिल बाहर खड़ी की, तो वापसी पर उन्होंने पाया कि साइकिल और उस पर रखी सभी प्रकार की डाक गायब थी।घटना के बाद ओमप्रकाश ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें देखा गया कि एक युवक उनकी साइकिल लेकर फरार हो रहा है। इसके बाद डाक वितरक ने अपने उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी और कोटगेट थाने में परिवाद दर्ज करवाई है।फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने में जुटी हुई है।