बीकानेर। भाजयुमो के द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बीकानेर दौरे के दौरान काले झंडे दिखाए जा ने ने अब तूल पकड़ लिया है। मुख्यमंत्री गहलोत के समर्थकों ने शहर जिला अध्यक्ष वेद व्यास के होर्डिंग पर लगे पोस्टर को फ़ाड़ दिया और उसके बाद उस पर आग लगा दी ।इस दौरान गहलोत समर्थकों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया अब यह वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।वीडियो में दिखाई दे रहा है की कुछ लोग भाजयुमो बीकानेर शहर जिला अध्यक्ष वेद व्यास के होर्डिंग पर लगे पोस्टर को फाड़ रहे है उसके बाद उस होर्डिंग पर लगे पोस्टर को आग के हवाले कर देते हैं। । वीडियो में कुछ लोग वेद व्यास मुर्दाबाद और अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगा रहे है। ये वीडियो कहा का है और ये लोग कौन है इसका अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इस पूरे मामले को अशोक गहलोत के बीकानेर दौरे के समय युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री के काफिले के आगे आकर दिखाए गए काले झंडों से जोड़कर देखा जा रहा है।