बीकानेर। सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठी पूजा भारती छाबड़ा को देर रात पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।पूजा भारती छाबड़ा पिछले गुरुवार से सूरतगढ़ के महाराणा प्रताप चौक पर सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठी थी। आंदोलन लगातार जोर पकड़ता जा रहा है। शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा को देर रात सूरतगढ़ पुलिस ने जबरदस्ती उठाकर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में पहुंचाया जहां फिलहाल उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया है।पूजा छाबड़ा के परिजनों ने पुलिस पर पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाया है।