Share on WhatsApp

बीकानेर: पानी की किल्लत पर गरमाई सियासत, वर्तमान और पूर्व सरपंच के बीच हाथापाई, गाली-गलौज का वीडियो वायरल

बीकानेर: पानी की किल्लत पर गरमाई सियासत, वर्तमान और पूर्व सरपंच के बीच हाथापाई, गाली-गलौज का वीडियो वायरल

बीकानेर । जिले की ग्राम पंचायत शेरेरा में भीषण गर्मी के चलते पानी की किल्लत ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है। गांव में पानी की पाइपलाइन में कई जगह लीकेज की समस्या को ठीक करवाने के दौरान वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ गोदारा और पूर्व सरपंच कन्हैयालाल सारस्वत के बीच विवाद हो गया।सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दोनों जनप्रतिनिधि आपस में गाली-गलौज और हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों ने एक-दूसरे का गिरेबान पकड़ लिया और विवाद काफी हद तक बढ़ गया।पूर्व सरपंच कन्हैयालाल सारस्वत का आरोप है कि गांव में पिछले चार दिन से पानी नहीं आ रहा था, जिसकी शिकायत लेकर वे ग्रामीणों के साथ ठेकेदार के पास पहुंचे थे। उसी दौरान सरपंच प्रतिनिधि वहां आए और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट पर उतर आए।

वहीं,शेरेरां सरपंच भागीरथ गोदारा ने अपने बचाव में कहा कि वे गांव की खराब पाइपलाइन को ठीक करवाने का कार्य देख रहे थे, तभी पूर्व सरपंच और उनके समर्थक मौके पर पहुंचे और बिना कारण उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने इस घटना को राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया।दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर सार्वजनिक छवि खराब करने के आरोप लगाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *