बीकानेर। पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बीकानेर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से नशे की बड़ी खेप बरामद की है। एसपी कावेंद्र सागर के निर्देश पर पुलिस टीम ने जंभेश्वर नगर इलाके में छापेमारी कर 10 ग्राम एमडी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया।आरोपी की पहचान प्रेम सुख बिश्नोई के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एमडी बरामद की। इस कार्रवाई में कांस्टेबल नरेश की अहम भूमिका रही। । वहीं एक अन्य कार्यवाही में जिले के नोखा में सीआई अमित स्वामी की टीम ने तीन MD ओर स्मैक तस्करों को दबोचा है । छापेमारी के दौरान पुलिस को आरोपियों से 48 ग्राम एमडी ओर 77 ग्राम स्मैक बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।इस दौरान पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के परिवहन में काम में ली जाने वाली एक कार भी जब्त की है। फिलहाल पुलिस अब मादक पदार्थ खरीद फरोख्त वालों की कुंडली खंगाल रही हैं।आपको बता दें कि जिला पुलिस अवैध नशे के कारोबार करने वालो पर लगातार कार्यवाही कर रही है।