बीकानेर। शिक्षक भर्ती परीक्षा से पहले पुलिस की मुस्तैदी काम आई है पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों लोग कोचिंग संस्थान से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार दोनों युवक राजाराम बिश्नोई और सीता राम विश्नोई को पुलिस ने दबोचा है। पुलिस को आरोपियों के पास से एक लाख रुपए कैश और कई चेक भी मिले हैं।बीकानेर जिला एसपी तेजस्वनी गौतम और उनकी टीम ने एक गिरोह का खुलासा किया गया है। गिरोह का संचालक एक कोचिंग शिक्षक है और उसका साथी पकडा गया है। कुछ अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर जिले के कुछ संदिग्धों के फोन सर्विलांस पर रखे गए थे। इसी दौरान नया शहर पुलिस को क्षेत्र में कुछ गड़बड़ की आशंका मिली। इस बारे में तुरंत एसपी को सूचना दी गई तो एसपी अलर्ट हो गई। एसपी के निर्देश पर एएसपी सिटी और नया शहर एसएचओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बाद डीएसटी टीम और थानों की पुलिस ने मिलकर, राजाराम विश्नोई और सीताराम विश्नोई नाम के दो आरोपी धर लिए। इनके पास से एक लाख रुपए कैश और तीन चैक मिले हैं। यह पैसा परीक्षा में पेपर के नाम पर लिया गया बताया जा रहा है। पता चला कि ये लोग मिलकर सीआरपीएफ सहायक उपनिरीक्षक, आंशुलिपिक व हवलदार भर्ती परीक्षा की ऑनलाइन फर्जी आन्सर की बनाकर बेरोजगारों से ठगी कर रहे हैं। इनमें राजाराम विश्नोई कोचिंग संचालक है जो रामपुरा बस्ती में कोचिंग चलाता है । वह साल 2021 में एसआई भर्ती परीक्षा में नकल मामले में गिरफ्तार है चुका है।