बीकानेर।पुलिस लाइन में तैनात हेडकांस्टेबल घर में गिरने से घायल हो गए, गंभीर अवस्था में में उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के बेटे विक्रमसिंह की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। सदर पुलिस के अनुसार पुरानी गिन्नाणी निवासी हेडकांस्टेबल किसन सिंह (56) पुत्र दुलेसिंह राजपूत बीकानेर पुलिस लाइन में तैनात थे। शुक्रवार दोपहर में घर खाना खाने आए। खाना खाने के बाद जब वापस ड्यूटी पर आने की तैयारी कर रहे थे अचानक से चक्कर आया ओर वह घर के आंगन में गिर गए। हादसे में उन्हें सिर में चोट लगी, जिससे वह अचेत हो गए। परिजन उन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।