बीकाने। जिले के खाजूवाला में पुलिस ने नशीले टेबलेट्स की बिक्री और भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 5 मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की। कार्यवाहक थानाधिकारी सुरेश भादू के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में बाबर मेडिकल स्टोर से हजारों की संख्या में नशीली और एक्सपायर टेबलेट्स बरामद की गईं।पुलिस ने सब्जी मंडी मार्केट स्थित अन्य 4 मेडिकल स्टोर्स की भी तलाशी ली, जहां से नशीली दवाओं के मिलने की सूचना है। पुलिस ने बताया कि यह अभियान रातभर से जारी है और आगे भी जारी रहेगा। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ मेडिकल स्टोर्स पर बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के कुछ मेडिकल स्टोर्स संचालक लोगों को नशीली दवाएं उपलब्ध करवा रहे हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से मेडिकल स्टोर्स मालिकों में हड़कंप मच गया। पुलिस की इस कार्रवाई का उद्देश्य क्षेत्र में नशीली दवाओं के अवैध व्यापार पर लगाम लगाना है।