बीकानेर। नापासर थाने में तैनात हैड कांस्टेबल राजेश कुमार की कल देर रात बीकानेर के व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई मौत मामले में जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने वाहन चालक को राउंड अप कर लिया है। कल शाम को नापासर थाने से ड्यूटी कर वापस लौटते जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके के वैष्णो धाम मंदिर के पास राजेश कुमार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, हादसे में राजेश कुमार के सर पर गंभीर चोटें आई थी। देर रात इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। पुलिस ने घटना में शामिल वाहन को ट्रेस आउट कर आरोपी चालक तिलक नगर निवासी संदीप जाट को राउंडअप कर लिया है। आज सुबह हेड कांस्टेबल राजेश कुमार की पार्थिव देह पर एसपी कावेन्द्र सिंह सागर, एएसपी रूरल प्यारेलाल शिवरान, एएसपी सिटी दीपक शर्मा, आईपीएस रमेश और विशाल जांगिड़ ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । पुलिस सम्मान के साथ शव को पैतृक गांव बुहाना भेजा गया। मामले की जांच व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार द्वारा की जा रही है।