Share on WhatsApp

बीकानेर: ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी के ठिकाने पर पुलिस की रेड, पांच सट्टोरिए गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध

बीकानेर: ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी के ठिकाने पर पुलिस की रेड, पांच सट्टोरिए गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध

बीकानेर। ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने तिलक नगर क्षेत्र में चल रहे ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पांच सट्टोरियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया है।व्यास कॉलोनी थाने की कार्यवाहक प्रभारी शारदा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर तिलक नगर स्थित एक मकान में छापा मारा। इस दौरान मौके से सौ पैनल वेबसाइट्स के माध्यम से चल रही ऑनलाइन सट्टेबाजी का खुलासा हुआ।गिरफ्तार आरोपियों में चुरू की शेखावत कॉलोनी निवासी हेमन्त सिंह शेखावत पुत्र मांगू सिंह, ब्रजमोहन सिंह उर्फ श्याम सिंह शेखावत, गुजरात के गांव खैड़ा निवासी अंकुर रावत पुत्र पंकज रावत, नागौर की छोटी खाटू निवासी साहिल पुत्र खुर्शिद अहमद और शहजाद पुत्र कासम अली शामिल हैं।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कई खातेदारों के एटीएम कार्ड, चैक बुक्स, बैंक पासबुक्स और मोबाइल फोन जब्त किए हैं। जब्त मोबाइलों में लाखों रुपये के सट्टेबाजी का डिजिटल रिकॉर्ड और फोन-पे के जरिए हुए लेन-देन का पूरा लेखा-जोखा भी मिला है।इसके अलावा, सौ पैनल वेबसाइट्स पर लाइव सट्टा गतिविधियां भी पकड़ी गई हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन दांव लगाकर जीती हुई राशि को अन्य खातों में ट्रांसफर करवा देते थे।फिलहाल पुलिस इस ऑनलाइन सट्टेबाजी नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *