बीकानेर। नोखा के जसरासर पुलिस थाने की जमीन पर तारबंदी कर पर कुछ लोगों ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया।इन लोगों ने पुलिसकर्मियों,एसएचओ के साथ मारपीट शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जसरासर थाने की विवादित जमीन पर कुछ लोग तारबंदी कर रहे थे सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो और इन लोगों को ऐसा करने से रोका दोनों पक्षों के बीच कहां सुनी हो गई और और मामला हाथापाई तक आ गया।इस दौरान आरोपियों ने एसएचओ संदीप बिश्नोई के साथ बदसलूकी की, थानेदार के साथ मारपीट करने की जानकारी सामने आ रही है। जिसके बाद अतिरिक्त जाब्ता मौके पर भेजा गया है और दो लोगों को पुलिस ने राउंड अप भी किया है। दरअसल इस भूमि पर कोर्ट का स्टे होने के बावजूद कुछ लोग इस जमीन पर तारबंदी कर रहे थे ,जिसकी सूचना मिलने पर जसरासर पुलिस इन्हें रोकने पहुंची पुलिसकर्मियों से इन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी।