बीकानेर । आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए जिला पुलिस सख्ती के साथ कार्यवाही कर रही है। पुलिस टीमों ने एरिया डोमिनेंस अभियान के तहत एसपी तेेजस्विनी गौतम के निर्देशन में निर्देशन में 170 टीमों का गठन किया गया। अल सुबह 440 पुलिसकर्मियों ने एक साथ 450 स्थानों पर दबिश दी। पुलिस टीमों ने इस अभियान के तहत अवैध नशीले पदार्थो के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं आर्म्स एक्ट के तहत दो लोगों को गिरफ्तार कर एक अवैध हथियार जब्त किया।पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे वारंटियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 38 वारंटियों को गिरफ्तार किया है साथ ही अन्य मामलों में 119 वारंटियों को गिरफ्तार किया है।इस दौरान 14 लोगों को पांबद करवाया है। पुलिस ने कुल मिलाकर 250 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर दीपक अरोडा को एक अवैध हथियार व 19 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है।