
बीकानेर। हिंदू नववर्ष और ईद-उल-फितर को देखते हुए शुक्रवार देर शाम जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने फ्लैग मार्च किया। जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर के नेतृत्व में एमएम ग्राउंड से जूनागढ़ तक यह फ्लैग मार्च निकाला गया।इस दौरान जिला कलक्टर ने शहरवासियों से गंगा-जमुनी तहजीब को संजोते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट (नगर) रमेश देव ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनप्रतिनिधियों और धर्मगुरुओं से समन्वय किया गया है।जिला एवं थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित की जा रही हैं, साथ ही कानून व्यवस्था के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। हिंदू धर्म यात्रा के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।फ्लैग मार्च के दौरान नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरव तिवाड़ी, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।