बीकानेर। जिला पुलिस ने नवाचार करते हुए अब आम जन और परिवादी के लिए ऑनलाइन सुनवाई शुरूआत की है। जिला पुलिस अधीक्षक की देखरेख में सप्ताह के हर मंगलवार जनसुनवाई की जाएगी। इसको लेकर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया हैं। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना में, जनसुनवाई के माध्यम से हर व्यक्ति तक सुशासन पहुंचाने के लिए बीकानेर पुलिस ने डीजीटल माध्यम से आमजन को घर बैठे अपनी परिवाद, शिकायत अथवा सुझाव उपलब्ध करवाने हेतु जिला स्तर पर ई-जनसुनवाई कार्यक्रम का आरम्भ सप्ताह में एक दिवस मंगलवार सुबह 12 से 02 निश्चित करते हुए प्रारम्भ किया है।आवश्यकतानुसार इसे बढ़ाया जा सकता है । उन्होंने बताया कि जिले के क्षेत्रफल को देखते हुए दूर-दराज के परिवादियों तथा महिला एवं बुजुर्गो को विशेष रूप से अपनी शिकायत/परिवाद देने सुविधा होगी एसपी तेजस्वनी गौतम, आईपीएस रमेश, एएसपी दीपक शर्मा की उपस्थिति में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। ई-जनसुनवाई हेतु व्हाट्स-अप हेल्पलाईन नम्बर 95304-14951 जारी किया गया है, व्हाट्स अप नम्बरों पर दिये गये गूगल फाॅर्म में परिवादी अपनी जानकारी भरकर अपलोड कर सकेगा। जन सुनवाई सैल द्वारा परिवादी द्वारा दिये गये मोबाईल नम्बरों पर एक ऑनलाईन लिंक भेजा जायेगा जिसके माध्यम से परिवादी सीधे जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर से रूबरू होकर अपनी परिवाद, समस्या रख सकेगा।