बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में रेलवे ग्राउंड के पास हुई चाकूबाजी की वारदात में शामिल का मुख्य आरोपी को पुलिस ने निरूद्ध किया है।बताया जा रहा है कि पुलिस गिरफ्त में आए नाबालिग ने ही मधूसूदन पर चाकू से वार किए थे। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वही पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि इस मामले को लेकर मीडिया में सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है जो कि सही नहीं है। पूरा मामला आपसी कहासुनी के बाद हुए झगड़े में युवक पर दूसरे पक्ष ने चाकू से हमला कर दिया था। उन्होंने बताया कि रेलवे ग्राउंड में दो पक्षों के बीच डांडिया के दौरान विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि दूसरे पक्ष के लोगों ने मधुसूदन को ग्राउंड के बाहर बुलाकर उस पर चाकू से हमला बोल दिया इस हमले में युवक मधुसूदन गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल मधुसूदन को पीबीएम अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती है। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।