बीकानेर।जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में सरे राह हुई चेन स्नेचिंग के आरोपियों को जिला स्पेशल टीम ने दबोच लिया है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान राहुल सचदेवा व चाहत कुमार के रूप में हुई है। दोनों युवकों ने गुरुवार जेएनवीसी के में अपने घर के आगे टहल रही रश्मि के गले से सोने की चैन छीनकर फरार हो गए थे। चैन स्नैचिंग की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। डीएसटी व जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।इस कार्रवाई में डीएसटी के हैड कांस्टेबल दीपक यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही।