बीकानेर। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिशंकर के नेतृत्व में सदर पुलिस ने एक कार से एक करोड़ 36 लाख 5 हजा रुपए जब्त किये है। पुलिस को इनपुट मिला था कि हवाला के कारोबार से जुड़े बड़ी रकम किसी के पास पंहुचा ने की फिराक में है। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिशंकर के नेतृत्व में कल देर रात को पुलिस ने उरमूल सर्किल पर नाकाबंदी कर एक स्विफ्ट कार को रूकवाया और तलाशी ली। इस दौरान कार से एक करोड़ 36 लाख 5 हजार रुपस मिले। राशि के संबंध में चालक से मौके पर पूछताछ की गई, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने गाड़ी व राशि को जब्त करते हुए चालक नत्थूसर बास, निवासी शंकर प्रजापत को शांतिभंग के तहत गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि राशि सही पाई जाती है तो कोर्ट के माध्यम से रिलीज करवाई जाएगी, अन्यथा इनकम टैक्स के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई सदर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ द्वारा की गई है।