बीकानेर ।अवैध हथियार तस्कर के खिलाफ डीएसटी व तीन थानों की पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों से 5 अवैध पिस्टल आठ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। एडिशनल एसपी अमित कुमार बुडानिया के नेतृत्व में हुई इस कार्यवाही में डीएसटी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका बताई जा रही है। बताया जा रहा है अवैध हथियार के विरुद्ध इस कार्यवाही में डीएसटी, कोतवाली,नया शहर,गंगा शहर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे की गैंग को धमकी दिया करते थे। पुलिस ने इस मामले में महादेव,उम्मेद सिहाग को गिरफ्तार किया है।पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है।