बीकानेर। राजस्व अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी परीक्षा में नकल के मामले में पुलिस ने नकल माफिया तुलसाराम कालेर के गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद नकल के कई मामलों का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है। बीकानेर पुलिस ने जोधपुर के बाप निवासी सुनील बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। सुनील नकल माफिया तुलसाराम कॉलेर का खास गुर्गा है। जिसने तुलसाराम के साथ मिलकर भर्ती परीक्षा में सिर पर नकली बिग लगवाकर राजस्व अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी परीक्षा 2023 में नकल का प्रयास करवाया था। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम है। सुनील बिश्नोई पुत्र उमेदा राम निवासी केलनसर, बाप जोधपुर पर गंगाशहर व नयाशहर पुलिस थाने में नकल के 3 प्रकरण चल रहे हैं और तीनों में ये फरार है। सुनील पिछले कई महीनों से जयपुर, जोधपुर, फलौदी और गुजरात में फरारी काट रहा था। पुलिस ने उस पर नजर रखी थी,जिसके बाद उसे दबोच लिया नकल प्रकरण का अनुसंधान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा कर रहे हैं। वहीं, जयपुर पुलिस के पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश अमर सिंह पुत्र केशव दास निवासी बीकानेर को भी गिरफ्तार किया गया है। वो वर्ष 2022 से पुलिस थाना मानसरोवर, जयपुर दक्षिण के पोक्सो प्रकरण मे फरार था। शातिर तरीके से पिछले 2 साल से फरारी काट रहा था।
साइबर सेल के दीपक यादव की खास भूमिका
वांछित इनामी अपराधियों को पकड़ने में साइबर सेल के एएसआई दीपक यादव की मुख्य भूमिका रही। दोनों बदमाशों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी। इनकी लोकेशन सहित अन्य टेक्निकल सपोर्ट से आरोपी का पता लगाने मे सहयोग किया।