बीकानेर
जीप चढ़ाकर मर्डर करने के मामले में बडा अपडेट
पुलिस ने पकड़े हत्या के आरोपी
दिवाली के दिन ही रात 3 बजे जीप चढ़ा की थी युवक की हत्या
गिन्नाणी स्थित केसरदेसर कुआ के पास की थी घटना
सदर पुलिस ने मुख्य आरोपी घनश्याम और साथी चंचल को दबोचा
हत्या के बाद से ही फरार चल रहे थे दोनों आरोपी
मामले को लेकर एसपी तेजस्विनी गौतम थी सख्त
सदर सीआई सुरेंद्र पचार को दिए थे जल्द गिरफ्तारी के निर्देश