बीकानेर। शहर में नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लाखों रुपए की स्मैक जब्त की है।देशनोक, जेएनवीसी, कोटगेट और सदर थाना पुलिस ने अलग-अलग अभियानों में यह कार्रवाई की।सदर पुलिस ने 1.07 ग्राम स्मैक पकड़ी,वहीं जेएनवीसी पुलिस ने एक युवक के पास से 19.80 ग्राम स्मैक बरामद की। कोटगेट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1.60 ग्राम स्मैक जब्त की है। देशनोक पुलिस ने भी नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक किलो अफीम के साथ तीन आरोपियों को पकड़ा है। साथ ही आरोपियों के पास एक गाड़ी भी जब्त की है। देशनोक थानाधिकारी सुमन के अनुसार यह कार्रवाई बरसिंहसर गांव की रोही में की गई। जहां तीन लोगों को एक किलो अफीम के साथ पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से एक गाड़ी को भी जब्त किया है। थानाधिकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में दो पलाना व एक बीकानेर का रहने वाला है। चारो मामलों में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।जब्त की गई स्मैक की बाजार में कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।