बीकानेर।पुलिस दिवस से एक दिन पूर्व बीकानेर पुलिस द्वारा संपर्क सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान रेंज आईजी ओमप्रकाश ने पुलिस और आरएसी के जवानों से मुलाकात की और जवानों को देश हित में कार्य करने की अपील की । पुलिसकर्मियों के परिजनों के गैंगस्टर के संपर्क होने पर आईजी ओमप्रकाश ने कहा कि पुलिसकर्मी 24 घंटे अपनी ड्यूटी में व्यस्त होने के चलते अपने परिजनों को समय नहीं दे पा रहे हैं। इसी को लेकर बीकानेर पुलिस आगामी दिनों में पुलिस कार्मिकों के परिवार वालों से काउंसलिंग कार्यक्रम शुरू करेगी। जहां पुलिस वालों के बच्चों से काउंसलिंग की जाएगी। इस दौरान आईजी ओमप्रकाश ने पुलिसकर्मियों के प्रतिभावान बच्चों को बीकानेर पुलिस द्वारा सम्मानित भी किया गया। वहीं वारिस पंजाब दे खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल को लेकर भी आईजी ओम प्रकाश ने कहा कि बीकानेर संभाग में फिलहाल अमृतपाल के छिपे होने की कोई जानकारी नहीं है। हालांकि पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है लेकिन जितनी खबरें अमृतपाल को लेकर आ रही है वह सभी भ्रामक हैं। इस दौरान पुलिस के अधिकारियों के अलावा आरएसी के अधिकारी भी मौजूद रहे।