जिला पुलिस द्वारा के CEIR पोर्टल पर मिली शिकायतों के निस्तारण के लिए चलाए गए विशेष अभियान ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत बीकानेर पुलिस ने 190 मोबाइल जब्त कर उनके मालिकों को वापस लौटा दिए। इन मोबाइल की कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देश पर जिलेभर खोए हुए मोबाइलों की मिली शिकायतों के जल्द निपटारे के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस ने इन सभी ने 160 मोबाइल जब्त कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमा करवाएं। जांच पूरी करने के बाद बीकानेर एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने जब्त किए मोबाइल उनके मालिकों को लौटाना शुरू कर दिया है।
एसपी ने बताया कि ऐसे कई मोबाइल थे जिनके सिम निकाल कर उसमें दूसरी सिम लगा दी गई थी, लेकिन साइबर पुलिस ने उन सभी मोबाइलों को भी जब्त किया।
एसपी कावेंद्र सिंह ने बताया कि फोन के चोरी होने या खोने पर सबसे पहले मोबाइल होने की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराएं। मिसिंग रिपोर्ट संबंधित थाने पर जाकर या फिर पुलिस की वेब पोर्टल पर कर सकते हैं। फोन खोलने के बाद सबसे पहले मोबाइल सिम को ब्लॉक करवाएं।
बाइट कावेंद्र सिंह सागर जिला पुलिस अधीक्षक।