Share on WhatsApp

बीकानेर: हिस्ट्रीशीटर भानीडा का पुलिस ने किया ऐसा हाल, देखती रह गई जनता

बीकानेर: हिस्ट्रीशीटर भानीडा का पुलिस ने किया ऐसा हाल, देखती रह गई जनता

बीकानेर। जिले के श्री डूंगरगढ़ की गलियों में आज कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला, जब कुख्यात अपराधी का पैदल मार्च करवा कर पुलिस ने जनता को संदेश दिया। हाथों में हथकड़ी लगाए, झुकी गर्दन के साथ अपराधी जब सड़कों पर चला तो हर कोई दंग रह गया। पुलिस के बेड़ियों में बंधा यह अपराधी कोई मामूली अपराधी नहीं है। इस पर श्री डूंगरगढ़ सहित बीकानेर के विभिन्न थानों लूट, नकबजनी, फायरिंग, जानलेवा हमले,मारपीट के पचास से ज्यादा मामले दर्ज हैं। श्री डूंगरगढ़ पुलिस ने आरोपी भानीनाथ उर्फ भानीडा को अभी कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। गुनाहों की काली दुनिया में दहशत फैलाने वाले इस अपराधी को अब खुद जनता के सामने शर्मिंदा होना पड़ा। पुलिस ने इस पैदल मार्च के ज़रिए संदेश दिया कि अब अपराधियों की दहशत का अंत करीब है। पुलिस थाने से पैदल ले जाते हुए भानीनाथ उर्फ भानीडा को हथियार बंद जवानों ने श्री डूंगरगढ़ की गलियों में घुमाया गया। अपराधी के इस पैदल मार्च के बाद शहर के लोगों में एक नई ऊर्जा देखने को मिली। जहां पहले डर और खौफ का माहौल था, वहीं अब लोगों में कानून पर विश्वास बढ़ा हैं।

 

*अपराधियों को चेतावनी – अब बचने का कोई रास्ता नहीं*

 

श्री डूंगरगढ़ थानाधिकारी इंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी पर पचास से अधिक मामले दर्ज हैं। ऐसे अपराधी का पैदल मार्च निकालकर क्षेत्र की जनता को यह संदेश देना है कि कानून के शिकंजे से बच पाना मुश्किल है। यह पैदल मार्च सिर्फ एक अपराधी का नहीं, बल्कि उन सभी के लिए चेतावनी है जो कानून के दायरे से बाहर रहकर समाज को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *