बीकानेर। नापासर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध देशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह के अनुसार, भारतमाला रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें 242 पेटी अवैध देशी शराब मिली।पुलिस ने इस मामले में बाड़मेर निवासी दिनेश बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है और पिकअप को जब्त कर लिया गया है। वहीं, इसके पीछे चल रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त किया है, लेकिन उसका चालक फरार होने में कामयाब रहा।फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह अवैध शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। मामले की जांच जारी है।