बीकानेर। आगामी लोकसभा चुनावो के मध्य नजर बीकानेर पुलिस, बीएसएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला । जिला कलेक्ट्रेट से शुरू हुआ यह फ्लैग मार्च, सादुल सिंह सर्किल,केईएम रोड, स्टेशन रोड होते हुए कोटगेट थाने पहुंचा । फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस और बीएसएफ, हिमाचल पुलिस,आर ए सी के जवान शामिल हुए। टीम ने आगामी लोक सभा चुनावों में निर्भीक और भय मुक्त होकर चुनाव में मतदान करने ओर कानून व्यवस्था बनाये रखने का संदेश दिया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि मतदान के लिए भयमुक्त वातावरण तैयार किया गया है। जिसमें मतदाता निर्भीक होकर निष्पक्ष मतदान कर सकें। मतदान के दौरान उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा आपसी समन्वय के साथ कार्य किया जा रहा है।मतदाता भयमुक्त वातावरण में निर्भीक होकर निष्पक्ष मतदान कर सकें, ये पुलिस और प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके मद्देनजर सभी कार्मिक पूरी गंभीरता एवं जिम्मेदारी से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के मद्देनजर डिप्लोयमेंट प्लान तैयार कर लिया गया है। मतदान के दौरान कानून व्यवस्था संधारित रहे, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 19 अप्रेल को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता निर्भय होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें